रांची : रांची -टाटा राजमार्ग स्थित टॉल प्लाजा पर हो हंगामा और देर रात तक चली वार्ता के बाद स्थानीय झामुमो विधायक के हस्तक्षेप एवं उनके आवास पर टॉल प्रबंधन के साथ वार्ता के बाद टोल प्रबंधन स्थानीय नागरिकों,ट्रक एवं बस संचालकों की मांगे मान ली है। वार्ता में विधायक विकास मुंडा एसडीएम अजय कुमार साव ,एसडीपीओ अजय कुमार ,टॉल प्रबंधन की ओर से प्रोजेक्ट निर्देशक विजय कुमार जोनल हेड आशुतोष पारिख शामिल हुए।
आधी रात विधायक एसडीएम अजय कुमार साव,एसडीपीओ अजय कुमार के साथ टॉल गेट पहुंचकर धरने पर बैठे नागरिकों को टॉल प्रबंधन द्वारा सभी मांगे मानने की घोषणा की।इसके बाद धरना-प्रदर्शन समाप्त कर दी गई। इधर विधायक ने टॉल प्रबंधन को टॉल गेट के दोनों ओर स्थानीय लोगों के आने-जाने के लिए रास्ता देने एवं एम्बुलेंस आदि एमरजेंसी सेवा के लिए एक गेट खुली रखने हिदायत दी है।इधर गुरुवार से पुनः टोल प्लाजा पर टैक्स वसूली शुरू कर दी गई है।





Add comment