खुंटी : आज सिनी संस्था के द्वारा चलागी गाँव में आंगनबाडी सेंटर पर हैंडवाश यूनिट लगाया गया। इसका उद्घाटन खूंटी की सीडीपीओ बिंदु कुमारी ने किया। आंगनबाडी के 31 बच्चे इस हैंडवाश यूनिट से लाभान्वित होंगे।

सिनी के द्वारा इंस्टाल किया गया हैंडवाश यूनिट को सीडीपीओ ने सराहा। आंगनबाडी के बच्चों को हाथ धोने के लिए किया गया प्रयास एक अच्छा कदम है।
इस कार्यक्रम में सीडीपीओ बिंदु कुमारी, खुंटी ब्लॉक फसीलिएटर सुमन कुमार सोनी, सीएफ चंदन चौधरी, आंगनबाडी सहायिका, सहिया, वार्ड मेम्बर, ग्रामीणगन, आंगनबाडी के बच्चे आदि उपस्थित थे।





Add comment