रांची : डोरंडा थाना क्षेत्र में कश्मीरी युवकों के साथ मारपीट की बात सामने आई है। कश्मीरी युवकों ने डोरंडा थाना में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत दर्ज करने के बाद डोरंडा थाने की पुलिस 3 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
डोरंडा थाने की पुलिस ने बताया की मामले की फिलहाल जांच की जा रही है, और लोग दूसरे प्रकार का रंग देने की कोशिश कर रहे हैं। इस मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही इस मामले की सही जानकारी हासिल कर ली जाएगी।
पीटे गए कश्मीरी यूवकों का नाम तनवीर अहमद शाह, रियाज अहमद वाणी, बुरहान और गुलान नबी है। इनका आरोप है कि कडरू पुल के पास बीस की संख्या में बदमाश ने हमला किया और सारे सामान लेकर फरार हो गए।





Add comment