रांची : जेएससीए स्टेडियम में शुक्रवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी 20 क्रिकेट मैच का आयोजन होगा । टी 20 मैच के आयोजन को लेकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था के विशेष इंतजाम किए गए है। मैच देखने आने वाले विशिष्ट अतिथियों की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है । पुलिस ने स्टेडियम में आस पास सुरक्षा घेरा तैयार किया है।
स्टेडियम के आस पास करीब पांच सौ पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालेंगे।तीन एसपी, छह डीएसपी, तीस इंस्पेक्टर समेत 70 दरोगा संभालेंगे कमान शुक्रवार को शहर के हर कोने पर जवानों की तैनाती की जाएगी। रांची पुलिस को सख्त निर्देश दिया गया है कि संदिग्ध लोगों से कड़ाई से पूछताछ करें। 500 जवान के अलावे 3 एसपी, 6 डीएसपी, 30 इंस्पेक्टर और 70 दरोगा सुरक्षा की कमान संभालेंगे।
उसके साथ ही थानों और पुलिस लाइन से बड़ी संख्या में लगाया गया है।सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सादा वस्त्रों में भी पुलिसकर्मी तैनात किए गए है । साथ ही पुलिस टीमें सीसीटीवी कैमरों के जरिए भी भीड़ पर निगरानी रखेगी।केवल टिकट और पास धारक ही स्टेडियम में प्रवेश कर सकेंगे।
यातायात व्यवस्था के लिए करीब 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। प्रवेश द्वार और आस-पास भीड़ होने पर निगरानी के लिए सादा वर्दी में भी पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। अलग-अलग अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है।





Add comment