राँची : पुनदाग थाना क्षेत्र में एक एलईडी गोदाम में शनिवार को भीषण आग गई थी। आग लगने से सारा रखा सामान जल कर राख हो गया है। बताया जा रहा है गोदाम में रखे करीब 80 लाख के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और स्टॉक रखे थे।सब आग में जलकर राख हो गए।घटना शॉर्ट सर्किट के वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।
पुनदाग ओपी क्षेत्र के सेल सिटी के समीप विनोद कुमार नाम के व्यक्ति के गोदाम में रात्रि करीब 2 बजे आग लग गई जिसमें इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रॉनिक सामान था विनोद कुमार द्वारा बताया जा रहा है कि करीब 75 से 80 लाख की संपत्ति जल गई है काफी मशक्कत के बाद अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने आग बुझाया है।
आग की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में अग्निशमन विभाग के चार वाहन मौके पर पहुंचे।इस दौरान उन्हें आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ा. करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद अग्निशमन विभाग की टीम आग पर काबू पाया गया।





Add comment