रांची : बोड़ेया में एसोटेक हिल्स ने लोगों को अपने घर का सपना दिखाया था। इसके बाद प्रोजेक्ट देख लोगो ने उसमें इंटरेस्ट दिखाया कि कुछ सालों में उनका अपना मकान होगा। लेकिन बिल्डर ने पैसे लेने के बाद भी समय पर प्रोजेक्ट पूरा नहीं किया। आज दो साल से फ्लैट बुक कराने वाले लोगों को केवल आश्वासन दिया जा रहा है। शनिवार को अपार्टमेंट में फ्लैट बुक करने वाले कंपनी के आफिस पहुंचे और जमकर हंगामा किया। लोगों का कहना था कि जब लाखों रुपए देने के बाद भी कंपनी फ्लैट नहीं दे पा रही है तो उनके पैसे लौटा दे। इस पर कंपनी के अधिकारियों ने कई तरह का बहाना बनाना शुरू कर दिया।
प्रोजेक्ट के तहत एसोटेक को 838 फ्लैट का निर्माण करना था। जिसके तहत 100 अधिक फ्लैट की बुकिंग कर ली गई। लोगों ने अपनी जमा पूंजी से 8-10 लाख रुपए तक कंपनी को दे दिए। इसके बाद सभी को पिछले साल ही फ्लैट हैंडओवर किया जाना था। इसके बाद कंपनी ने काम में देरी के लिए कोविड और एनजीटी से अप्रूवल नहीं मिलने की बात कही। साथ ही कहा कि जून 2021 में फ्लैट दे दिया जाएगा। अब कंपनी ने मार्च 2022 का समय दिया है। वहीं इस मामले में मैनेजर का कहना है कि 25 को सीनियर अधिकारियों के साथ बैठक है। इसके बाद ही कुछ बता सकते है।





Add comment