रांची : झारखंड बजट का बैठक वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव के साथ किया गया। चैंबर में बजट के लिए मुख्यरूप से संताल परगना में टेक्सटाइल पार्क की स्थापना, भूमि अधिग्रहण के लिए पर्याप्त बजटीय आवंटन, प्रत्येक जिले में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर और स्टार्टअप के लिए 25 एकड़ भूमि, बैंक को विकसित करने के लिए राशि, सिंगल विंडो सिस्टम को पुर्नरूपन बनाने के लिए बजट की मांग की गई है।
चैंबर अध्यक्ष प्रवीण जैन छाबड़ा ने पर्यटकों की सुविधा के लिए नेतरहाट और बेतला राष्ट्रीय उद्यान में पीपीपी रोड पर होटल की स्थापना, धार्मिक स्थल पर ट्राईबल टूरिज्म को बढ़ावा देना, साहेबगंज जिला में संताल परगना को स्पेशल घोषित करना, धनबाद एवं जमशेदपुर में पुलिस कमिश्नर की नियुक्ति का प्रावधान का मांग किया गया है।
चैंबर द्वारा यह भी कहा गया कि “जनहित में बनाई जानेवाली योजनाओं का आकार देने हेतु डी.पी.आर. बनाने में करोड़ों रुपए खर्च होता है। लेकिन कुछ कमियों को लेकर डी.पी.आर. को रद्द करना पड़ता है। ऐसे में सरकार बजट के माध्यम से थर्ड पार्टी का अध्ययन करें, जिससे प्रत्येक डी.पी.आर. का बारीकियों से अध्यन किया जा सकें”
चैंबर अध्यक्ष राहुल मारु ने कहा कि कोविड-१९ के कारण महामारी, मंदी और मंहगाई को लेकर वर्तमान भी चिंता है। लेकिन हमें विश्वास है कि सरकार और स्टेट होल्डर्स आपसी समन्वय से विकास कार्यों की गति देंगे, तब जाकर राज्य की आर्थिकी स्थिति निश्चित ही बढ़ोतरी की राह पर अग्रसर होगी। साथ ही माननीय वित मंत्री ने चैंबर द्वारा सुझाव दिए गए सभी बिंदुओं पर विचार करते हुए आगामी बजट में शामिल करने का आश्वासन दिया है।
मौके पर चैंबर अध्यक्ष प्रवीण जैन छाबड़ा, उपाध्यक्ष किशोर सिंह, महासचिव राहुल मारु आदि उपस्थिति थे।




