रांची : आज चैंबर भवन एवं बकरी बाजार में नया ट्रेड लाईसेंस बनाने एवं लाईसेंस को पुन: चालू कराने के लिए कैंप लगाया गया। संचालित कैंप में व्यापारी वर्ग के लोग अधिक संख्या में पहुंचे।। कैंप में 45 व्यवसायियों का आवेदन सफलरूप से जमा हो गया, जबकि 100 से अधिक व्यवसायिक कागजी उलझनों में फंसे रहे।
चैंबर के सिविक एमिनिटी उप समिति अध्क्षक अमित शर्मा ने सोष्ट किया कि आज पुन: दस्तावेजों की कमी होने के कारण अधिक संख्या में लोग लाईसेंस बनाने से वंचित रहा गए। उन्होनें कहा कि ऐसे व्यवसायी परेशान हो रहे हैं, ऐसे में निगम को दस्तावेजों के सरलीकरण की दिशा में कार्रवाई करनी चाहिए।
चैम्बर महासचिव राहुल मारु ने जानकारी दी कि पुन: कैंप का संचालन चैंबर भवन के साथ ही नार्थ मार्केट रोड स्थित राँची ब्रोकर एसोसिएशन के कार्यालय मोदी धर्मशाला में सुबह 10 बजे से शाम 4:00 बजे तक लगाया जाएगा।
मौके पर चैंबर उपाध्यक्ष किशोर मंत्री, महासचिव राहुल मारु,कोषाध्यक्ष परेश गट्टानी, उप समिति के अध्यक्ष अमित शर्मा,सदस्य प्रमोद सारस्वत आदि उपस्थित रहे।




