रांची : केन्द्रीय कार्यालय नामकुम में पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष, श्री धर्मेंन्द्र तिवारी के समक्ष राज्य के विभिन्न शहरों से आए सैकड़ों लोगों ने भारतीय जनता मोर्चा की प्राथमिक सदस्यता ली।
तिवारी ने सभी कार्यकर्ताओं को माला पहना कर पार्टी में शामिल किया और कहा कि अब से हमारे साथी ही नहीं बल्कि भारतीय जनता मोर्चा के परिवार है।
इस अवसर पर रमेश पाण्डेय ने कहा कि वे झारखण्ड के लौहपुरूष, राजनीति के पितामह सरयू राय के भ्रष्टाचार मुक्त, बेदाग छवि, उनकी नैतिकता तथा नीतियों से प्रभावित होकर अपने समर्थकों के साथ पार्टी में शामिल हुए है।
वहीं पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता मोर्चा राज्य एवं देश की एकमात्र ऐसी पार्टी है जो जातीय समीकरण से उपर उठकर समाज के सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व करने, समतामूलक समाज की स्थापना पर बल देने, भ्रष्टाचार एवं अराजकता के प्रति जीरो टाॅलरेंस रखने वाली पार्टी है।
यह पार्टी जनसमस्याओं के त्वरित समाधान, समाज के सभी वंचितों के लिए संवदेनशील रहकर उनका उत्थान करने, भ्रष्ट्रचार से नैतिकतापूर्ण लड़ाई में सदैव आगे रहती है।
धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि रमेश पाण्डेय धनबाद के तेजतर्रार युवा, जुझारू युवा है तथा ये सामाजिक कार्याें में बढ़-चढ़कर भाग लेते है साथ ही गरीबों, वंचितों की हरसंभव सहायता करते है। रमेश पाण्डेय के हमारे साथ आने से पार्टी अब कोयलांचल में भी काफी मजबूत हुई है। इसका असर आनेवाले त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को देखने को मिलेगा।




